MPPSC 2021 विवादित सवालों का मामला : सरकार माफी मांगे- पीसी शर्मा

Published on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट।  MPPSC 2021 के विवादित प्रश्न का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है  अब कांग्रेस सरकार में पूर्व मंत्री और वर्तमान विधायक पीसी शर्मा ने बीजेपी सरकार को घेरते हुए आरोप लगाए है, उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार की नियत में खोट है, MPPSC 2021 के प्रश्न पत्र में पूछे गए इनआपत्तिजनक सवालों को लेकर सरकार को माफी मांगना चाहिए। विधायक पीसी शर्मा ने कहा कि कश्मीर देने की बात कर रहे हैं, नेहरू पटेल ने कश्मीर को बचाया, दोषियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। गौरतलब है MPPSC 2021 के प्रश्न पत्र में कश्मीर पर पूछे गए सवाल को लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जांच के आदेश दिए है।

यह भी पढ़ें…. Video : महाराष्ट्र के राजनीतिक संकट पर क्या बोले केंद्रीय मंत्री Jyotiraditya Scindia

वही मध्यप्रदेश के नगरीय निकाय चुनावों में कांग्रेस प्रत्याशियों के नामांकन निरस्त होने पर विधायक पीसी शर्मा ने कहा कि सरकार कलेक्टरों से कांग्रेस प्रत्याशियों के नामांकन निरस्त करवा रही है, कलेक्टर BJP के इशारे पर काम कर रहे हैं, लेकिन निकायों में जीत कांग्रेस की ही होगी। वही पीसी शर्मा ने कहा कि बीजेपी अपराधियों को टिकट न देने की बात कह रही है लेकिन सच्चाई इससे अलग है। बीजेपी में गुंडों और अपराधियों को टिकट दिए गए है।

 

 

 

 


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News