Tue, Dec 23, 2025

MPPSC-2021: यह आपत्तिजनक सवाल, जांच में दोषी को बख्शा नहीं जाएगा-मंत्री सारंग

Written by:Harpreet Kaur
Published:
Last Updated:
MPPSC-2021: यह आपत्तिजनक सवाल, जांच में दोषी को बख्शा नहीं जाएगा-मंत्री सारंग

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट।  मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा ली गई परीक्षा में कश्मीर को लेकर पूछे गए विवादित सवाल पर लगातार मामला गर्माता जा रहा है। पूरे मामले को लेकर प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग का कहना है कि इस बात की जांच की जाएगी। जांच में जो दोषी होगा उस पर कार्रवाई होगी उन्होंने कहा कि यह आपत्तिजनक है सरकार यह भी सुनिश्चित करेगी कि फिर से ऐसा मामला सामने नहीं आए।

यह भी पढ़ें…. MPPSC-2021 में पूछे गए सवाल पर मचा बवाल, कांग्रेस ने की PSC चेयरमेन के इस्तीफे की मांग

टिकट दिए जाने के बाद अपराधिक पृष्ठभूमि वाले प्रत्याशियों के नाम कट जाने के सवाल पर विश्वास सारंग ने कहा कि कांग्रेस की लिस्ट को भी उठा कर देख लीजिए उनकी लिस्ट में भी अधिकतर प्रत्याशी अपराधी श्रेणी के हैं। कांग्रेस में बड़े-बड़े बयान देने वाले नेताओं को बताना चाहिए कि उन्होंने अपराधीकरण के व्यक्तियों को टिकट क्यों दिया है। मंत्री सारंग में कहा कि कांग्रेस अपराधियों और कालाबाजारी करने वालो को संरक्षण देती है। पहली बारिश में ही शहर की सड़कों पर जलभराव की स्थिति उत्पन्न होने को लेकर मंत्री सारंग ने कहा कि उन्होंने पूर्व में भी निरीक्षण कर नगर निगम को दिशा निर्देश दिए थे। उन्होंने कहा कि नगर निगम को निर्देशित किया गया है कि नालों की उचित साफ-सफाई की जाए।