MPPSC SSE 2025 : उम्मीदवारों के लिए जरूरी खबर, इस बार परीक्षा की तारीख तय, पदों की संख्या पर संशय बरकरार

राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 16 फरवरी में आयोजित होगी। आवेदन प्रक्रिया जल्द शुरू होगी।

Amit Sengar
Published on -

MPPSC SSE 2025 : मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2025 के लिए परीक्षा की तारीख और सिलेबस जारी कर दिया है, लेकिन अभी तक पदों की संख्या को लेकर संशय बरकरार है। इससे उम्मीदवारों में असमंजस और नाराजगी बढ़ रही है। उम्मीदवार पूछ रहे हैं कि पदों की संख्या घोषित करने में देरी क्यों हो रही है? क्या इस बार भी 110 जैसे सीमित पदों पर ही भर्ती होगी? परीक्षा 16 फरवरी को होना है।

आयोग ने एक वर्ष पहले लगभग 110 पदों पर विज्ञापन जारी किया गया था। उम्मीदवारों ने उस समय भी पदों की संख्या बढ़ाने की मांग की गई थी, मगर आयोग ने इस बात की सुनवाई नहीं की। नतीजतन परीक्षा भी इन्हीं 110 पदों पर हुई। अब 2025 परीक्षा को लेकर उम्मीदवारों को उम्मीद है कि आयोग अधिक पदों पर भर्ती का विज्ञापन निकालेगा, ताकि अधिक से अधिक युवाओं को सरकारी सेवा करने का मौका मिल सकेगा।

जल्द जारी होगी पदों की संख्या

उम्मीदवारों ने कहा कि पदों की संख्या पहले से तय न होने से अभ्यर्थियों के मन में अनिश्चितता बढ़ रही है, जिससे उनकी तैयारी पर भी नकारात्मक असर पड़ रहा है। आयोग के अधिकारियों का कहना है कि विभागों से रिक्त पदों की जानकारी प्राप्त हो गई है। इसी के आधार पर संख्या तय की जाएगी। जल्द ही परीक्षा के लिए पदों की संख्या जारी की जाएगी।

परीक्षा का पैटर्न

राज्य सेवा परीक्षा एग्जाम के पैटर्न में फिलहाल कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा। प्रारंभिक परीक्षा में दो प्रश्न पत्र होंगे, जिनमें प्रत्येक में 100 प्रश्न होंगे। हर प्रश्न पत्र के लिए दो घंटे का समय निर्धारित है। हर प्रश्न वस्तुनिष्ठ होगा और प्रत्येक प्रश्न के लिए दो अंक दिए जाएंगे। 2025 की राज्य सेवा परीक्षा के सिलेबस व प्लान में कोई बदलाव नहीं किया है। इस बार भी इंटरव्यू 185 अंक का होगा। कुल 1650 अंकों में से मेरिट लिस्ट तैयार होगी।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News