MP Breaking News
Fri, Dec 19, 2025

एमवाय अस्पताल घटना पर बोले जीतू पटवारी, “बच्चों को चूहों ने नहीं भ्रष्टाचारी प्रशासन ने क्षति पहुंचाई”

Written by:Atul Saxena
Published:
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि एमवाय अस्पताल में चूहे बच्चों को खा रहे हैं और भ्रष्टाचार से भाजपा नेताओं का पेट भर रहा है , इसलिए जितना दोषी चूहा है उतनी ही दोषी ये व्यवस्था है ।
एमवाय अस्पताल घटना पर बोले जीतू पटवारी, “बच्चों को चूहों ने नहीं भ्रष्टाचारी प्रशासन ने क्षति पहुंचाई”

देश के सबसे साफ़ शहर इंदौर के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एमवाय हॉस्पिटल में चूहे के काटने से एक नवजात की मौत होने की घटना पर सियासत शुरू हो गई है, मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने घटना पर नाराजगी जाहिर करते हुए प्रदेश की भाजपा सरकार से सवाल किये हैं।

महाराजा यशवंत राव अस्पताल यानि एमवाय इंदौर में अव्यवस्था का क्या आलम है ये पिछले दिनों सामने आई घटना ने उजागर कर दिया है, अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के चलते जो घटना सामने आई है उसपर आश्चर्य होना लाजमी है, अस्पताल में चूहों का इतना आतंक हो चुका है कि उसने एक नवजात की जान ले ली और दूसरा गंभीर हालत में है, यानि अस्पताल में बड़े बड़े चूहे वार्ड में भर्ती मासूमों के शरीर को कुतर गए और जिम्मेदारों को दिखाई ही नहीं दिया।

दो नर्सिंग अधिकारी निलंबित, पेस्ट कंट्रोल कंपनी पर जुर्माना 

घटना सामने आने के बाद जब  किरकिरी हुई तो प्रबंधन ने नर्सिंग अधिकारी अकांक्षा बेंजोमिन और श्वेता चौहान को निलंबित कर दिया और आईसीयू इंचार्ज को शोकाज नोटिस थमा दिया, इसके अलावा पेस्ट कंट्रोल कंपनी पर एक लाख का जुर्माना लाग दिया इस तरह प्रबंधन ने अपनी जिम्मेदारी पूरी कर ली।

प्रदेश की भाजपा सरकार पर उठ रहे सवाल 

घटना पर कांग्रेस ने सवाल उठाये हैं, मीडिया से बात करते हुए मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि 22 साल के भाजपा के शासन का असली चेहरा है, एम वाय में ये चूहों की हरकत नहीं है, उन्होंने कहा नवजात बच्चों को चूहों ने क्षति नहीं पहुंचाई ये भ्रष्टाचारी प्रशासन ने क्षति पहुंचाई है।

जीतू पटवारी ने पूछा बिल्ली जैसे चूहे कैसे हो गए ?

जीतू पटवारी ने सरकार से और एम वाय अस्पताल प्रबंधन से सवाल किया कि वो ये बताएं कि बहुत पैसा खर्च करने के बाद भी ये हालत क्यों हैं? अराजकता क्यों हैं? बिल्ली जैसे बड़े बड़े चूहे कैसे हो गए? जीतू पटवारी ने तंज कसते हुए कहा कि  इतनी बड़ी घटना के बाद भी सरकार में अस्पताल अधीक्षक को सजा देने की हिम्मत नहीं होगी, छोटे कर्मचारी की सजा जरुर दे देंगे।