भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। “द कश्मीर फाइल्स” के निर्देशक का शुक्रवार को एक वीडियो सुर्खियों में छाया रहा, इस वीडियो में उन्होंने भोपाल के लोगो को होमोसेक्सुअल बताया था, जिसे लेकर दिनभर उनका विरोध होता रहा लेकिन शाम को विवेक अग्निहोत्री ने अपने विवादित बयान पर सफाई दे हुए कहा कि वह भोपाल में थे, उसी समय उनका एक पुराना वीडियो वायरल हुआ। जिसे तोड़ मरोड़कर पेश किया गया, उन्होंने ऐसा नही कहा था। विवेक अग्निहोत्री चित्र भारती फिल्मोत्सव के कार्यक्रम में पहुंचे थे जहां पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोपों पर सफाई दी।
यह भी पढ़ें… Government Job 2022 : 10वीं पास वालों के लिए कोर्ट में निकली वैकेंसी, जल्द करें अप्लाई
एक पोर्टल को दिए इंटरव्यू के इस वीडियो में विवेक रंजन अग्निहोत्री भोपाल वासियों को होमो सेक्सुअल कहते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के बाद भोपाल में जमकर कांग्रेस का विरोध सामने आया, कांग्रेस के नेताओं ने ट्वीट भी किए। लेकिन विवेक ने अपने ऊपर लगे इन आरोपों को नकारते हुए कहा – कि इस वीडियो को गलत तरीके से पेश किया गया है। पहले उसके फैक्ट को पहचानना होगा। वीडियो को कांट-छांट कर पेश किया गया है। उस जमाने में भोपाल का मतलब वही था। आज भोपाल का मतलब विवेक अग्निहोत्री है। विवेक ने इसे साजिश करार दिया उन्होंने कहा कि उनका यह वीडियो जान बूझकर इस समय जारी किया गया और ताकि कश्मीर का जो सच वो लोगों के सामने लाए है उसे दबाया जा सके।