भोपाल।
कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद आज गुरुवार से स्लोगन ‘सविधान बचाएंगे हम कागज नहीं दिखाएंगे’ अभियान की शुरुआत करने जा रहे है।इसके तहत NO NRC, NO CAA, NO NPR इस स्लोगन को घर-घर लिखने की शुरुआत आरिफ मसूद करेंगे।बीजेपी के दिग्गज नेता और पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस अभियान को लेकर कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद पर बड़ा हमला बोला है।
नरोत्तम ने आरिफ मसूद के NO CAA -NO NRC मुहिम पर निशाना साधा है। मिश्रा का कहना है कि आरिफ मसूद की मुहिम अकेले की है, अल्पसंख्यक समुदाय इसमे शामिल नही ।मसूद अल्पसंख्यको को बरगलाने का काम कर रहे है। वही कम्प्यूटर बाबा के लक्ष्मण सिंह को लेकर दिए बयान पर नरोत्तम मिश्रा ने नसीहत दी है।मिश्रा का कहना है कि बाबा को किसी नेता के बारे में बयान नही देना चाहिए। बाबा को रेत के अलावा अध्यात्म पर भी ध्यान देना चाहिए। इसके अलावा सीएम कमलनाथ और कांग्रेस सांसद नकुलनाथ के छिंड़वाड़ा में कन्यादान योजना के शुभारंभ पर मिश्रा ने कहा कि सीएम को वचन पत्र के वादों के मुताबिक पिछले साल कन्यादान की राशि कन्याओं को दिलवाना चाहिए । छिंदवाड़ा एक जिला है पूरा मप्र नही, हर काम केवल छिंदवाड़ा में ही क्यो।