नरोत्तम का पलटवार – दिग्विजय लें कोरोना की गारंटी, हम हटा देंगे लॉकडाउन

भोपाल। कोरोना वायरस के बढ़ते कहर को देखते हुए भोपाल में शिवराज सरकार ने 24 जुलाई यानि शुक्रवार रात 10 बजे के बाद से टोटल लॉक डाउन की घोषणा बीते बुधवार को की थी, जिसके बाद प्रदेश मे सियासत गरमा गई है। लॉक डाउन के विरोध में कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने विरोध जताते हुए आंदोलन करने की चेतावनी दी थी। जिस पर आज मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि मेरी स्वयं आरिफ अकील, आरिफ मसूद, शहर काजी से बात हुई है। लॉक डाउन का उद्देश पवित्र है।

आगे उन्होंने कहा कि लॉकडाउन लागू करने पर कोई राजनीतिक लाभ नहीं है, भोपाल में कोई चुनाव नहीं होने वाले है। अगर दिग्विजय सिंह कह रहे है या और कोई लोग कह रहे है तो वो गारंटी ले की वो कोरोना को खत्म कर देंगे, तो हम लॉक डाउन हटा लेंगे। आगे उन्होंने कहा कि उनको कमरे से निकलना नहीं है, ट्विटर के हिसाब से राजनीति करना है और बाकि के लोगों को उकसाना है, ये परंपरा अच्छी नहीं है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News