कमलनाथ के सर्जिकल स्ट्राइक बयान पर नरोत्तम मिश्रा का पलटवार

भोपाल। मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा छिंदवाड़ा में गुरुवार को दिए गए बयान पर अब सियासत गरमा  गई है। दरअसल छिंदवाड़ा में बोलते हुए मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा था कि सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मोदी जी को देने चाहिए ।देश जानना चाहता है कि वास्तव में इस कार्रवाई में क्या हुआ था और इससे देश को क्या लाभ हुआ। इतना ही नही ,कमलनाथ ने साफ कहा था कि मध्यप्रदेश में न तो सीएए लागू होगा और ना एनपीआर ।इसका जवाब देते हुए बीजेपी के वरिष्ठ नेता और विधायक नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि आज मैं टीवी पर जब मुख्यमंत्री कमलनाथ को बोलते हुए देख रहा था और जब मैंने सुना कि वह सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांग रहे हैं और भारतीय सेना की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े कर रहे हैं तो मुझे लगा कि यदि कोई अपरिचित व्यक्ति यूट्यूब पर कमलनाथ को बोलते हुए देखेगा तो उसे लगेगा कि ये हिंदुस्तान के  किसी राज्य का मुख्यमंत्री नहीं बल्कि पाकिस्तान के किसी राज्य का मुख्यमंत्री बोल रहा है। मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा सीएए और एनपीआर का विरोध किया जाना उचित नहीं है। नरोत्तम ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री से निवेदन करता हूं कि वे इस तरह की विभाजन कारी बातें ना करें।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News