पूर्व मंत्री ने पैर छूने से रोका, जनता के बीच बोले- ‘नेता नहीं मुझे बेटा समझें’

भोपाल| मध्य प्रदेश की सियासत में चरणवंदना का मुद्दा गर्म है| प्रदेश सरकार में मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर द्वारा ज्योतिरादित्य सिंधिया के चरणों में दण्डवत होकर प्रणाम करने के बाद लगातार कई तस्वीरें इस तरह की सामने आई है| जिसको लेकर सवाल भी उठे| इस बीच जनता के बीच बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा की सहजता सुर्ख़ियों में आ गई| जब एक बुजुर्ग ने बीजेपी नेता के पैर छुए तो उन्होंने इसके लिए मना करते हुए कहा मुझे नेता नहीं अपना बेटा समझिये इस दौरान उन्होंने सभी को पैर न छूने की बात कही| 

दरअसल, पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा दतिया पहुंचे थे, जहां कई लोग अपनी समस्याओं को लेकर उनसे मिले| इस दौरान लोगों ने उन्हें अपने परेशानियों को लेकर ज्ञापन भी सौंपे, तभी कई लोगों ने उनके पैर छूने का प्रयास किया|  जिस पर नरोत्तम मिश्रा ने तत्काल उन्हें रोका और कहा आप पैर न छुएं, नेता नहीं मुझे अपना बेटा ही समझें| वहीं उन्होंने कहा किसी को भी मेरी छूने की जरुरत नहीं है| नरोत्तम मिश्रा ने जनता के बीच एक अच्छा सन्देश देने की कोशिश की, जिसको लेकर उनसे मिलने आये लोग भी खुश हो गए|


About Author
Avatar

Mp Breaking News