नरोत्तम मिश्रा का कमलनाथ पर वार- अधिकारी-कर्मचारियों को धमकाना बंद करें क्योंकि

नरोत्तम मिश्रा

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट।  मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के अधिकारियों-कर्मचारियों को धमकाने पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार किया है । उन्होंने कहा कि कमलनाथ जी आप कर्मचारियों (Government Employees) के लिए जिस भाषा का उपयोग कर रहे है, असल में वह बिल्ला व पट्टा कांग्रेस की ही संस्कृति है।आप जिस तरह बार-बार कर्मचारियों को धमका रहे है वह ठीक बात नहीं है। कर्मचारियों- अधिकारियों की कानून के दायरे में काम करने की सीमा है, वह उसी में काम करता है। कर्मचारियों को भी भलीभांति मालूम है जब इन को बहुमत लाना था तब नहीं ला पाए तो अब आगे क्या सरकार बनाएंगे इसलिए माननीय कमलनाथ जी कर्मचारियों को धमकाना बंद करिए।

MP School: सितंबर में कक्षा 1 से 8वीं तक के स्कूल खुलेंगे या नहीं, जल्द होगा फैसला

आज मीडिया से चर्चा करते हुए पंजाब, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में मचे सियासी बवाल पर कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि पूरा देश देख रहा है कि जिन 3 राज्यों में कांग्रेस की सरकार बची है, वहां कांग्रेस में सिर फुटव्वल मची हुई है। चुनाव के बाद इन राज्यों में कांग्रेस  ढूंढ़ने पर भी नहीं मिलेगी। छत्तीसगढ़, पंजाब और राजस्थान तीनों राज्यों में कांग्रेस में पद-प्रतिष्ठा के लिए घमासान मचा हुआ है।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)