अतिथि विद्वानों से बोले नरोत्तम आप का संघर्ष व्यर्थ नहीं जाने देंगे

पंचायत चुनाव

भोपाल।

पिछले 72 दिनों से अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे शासकीय महाविद्यालयों के अतिथि विद्वानों के बीच आज बीजेपी के वरिष्ठ नेता और विधायक नरोत्तम मिश्रा पहुंचे। दरअसल बुधवार को ही शाहीन नाम की महिला अतिथि विद्वान जो छिंदवाड़ा की रहने वाली है ने अपना मुंडन कराकर सरकार के प्रति विरोध जताया था।

नरोत्तम ने अतिथि विद्वानों की दुर्दशा पर गहरा दुख जताते हुए कहा कि सरकार जो भी वचन करके सत्ता में आई है उनमें से एक भी पूरा नहीं हुआ है। हालात यह है कि सरकार पर आइफा अवॉर्ड कराने और फिल्मों पर पैसा लुटाने के लिए तो धन है लेकिन जहां गरीब और मजलूम की बात आती है सरकार खजाने की खाली होने की बात कहकर पल्ला झाड़ लेती है। नरोत्तम ने सरकार पर वार करते हुए कहा कि दरअसल यह सरकार कॉरपोरेट कल्चर की सरकार है और इससे आम जनता की समस्याओं से कोई मतलब नहीं ।नरोत्तम ने अतिथि विद्वानों से वादा किया कि वे उनकी समस्याओं को आने वाले विधानसभा सत्र में पूरी ताकत से उठायेगे। संकट की घड़ी में अतिथि विद्वानों के साथ होने का वादा भी नरोत्तम ने किया।नरोत्तम मिश्रा जी के साथ धरना स्थल पर भाजपा के पार्षद प्रवक्ता गण सुश्री राजो मालवीय रजनीश अग्रवाल दुर्गेश केसवानी प्रवीण नापित महेश शर्मा राकेश शर्मा मनीष सक्सेना तपन तोमर नेहा बग्गा नरेंद्र शिवाजी पटेल समेत कई बड़े नेता मौजूद रहे।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News