भोपाल।
प्रदेश में मीडिया के प्रति कड़े रवैये को लेकर बीजेपी के दिग्गज विधायक और पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ सरकार पर जमकर हमला बोला है। नरोत्तम का कहना है कि मीडिया पर यह सरकार आपातकाल लगाना चाहती है । पहले वेबसाइटों के विज्ञापन बंद किए गए और फिर छोटे और मंझोले अखबारों पर तालाबंदी की कोशिश की गई ।
मीडिया से चर्चा के दौरान नरोत्तम ने कहा कि अब जांच के नाम पर बड़े अखबारों से कागजात मांगे जा रहे हैं। लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के प्रति सरकार का यह रवैया ठीक नहीं है ।सरकार पत्रकारों में भय का माहौल बनाना चाहती है। यह चाहते हैं मीडिया के हिसाब से लिखें और बोले लेकिन मीडिया तो निष्पक्ष होता है।नरोत्तम ने सरकार के इस रवैये की कड़ी निंदा की है।
बता दे कि इसको लेकर बुधवार को प्रदेश भर से भोपाल पहुंचे पत्रकारों ने कमलनाथ सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था।। पत्रकारों ने विरोधी नीतियों को लेकर जनसंपर्क संचालनालय भोपाल के सामने हाथों में तकतियां तथा तिरंगा लेकर कमलनाथ सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की थी।