दिग्गी को लेकर नाथ ने फिर दिया बड़ा बयान, नेता प्रतिपक्ष को लेकर कही ये बात

भोपाल।
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Former CM Kamalnath)ने कांग्रेस(congress) के दिग्गज नेता और राज्यसभा उम्मीदवार(rajyasabha candidate) दिग्विजय सिंह(digvijay singh) को लेकर एक बार फिर सफाई दी है। नाथ का कहना है दिग्विजय सिंह से जैसे पहले संबंध थे वैसे ही आज संबंध है। यह संबंध हमेशा ऐसे ही रहेंगे। मुझे कोई नई टीम बनाने की जरूरत नहीं है। मुझे राजनीति का 40 साल का अनुभव है लेकिन सौदेबाजी का अनुभव नहीं था, इसलिए मेरी सरकार गिर गई। जो विधायक बेंगलुरु में थे उन्होंने भी मुझसे एक एक करके बात की।इससे पहले उन्होंने दिग्विजय के बयान का खंडन करते हुए कहा उनके बयान को तोड़मरोड़कर पेश किया गया है।

दरअसल, नाथ आज रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ZOOM APP पर पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे। इस दौरान उन्होंने नेता प्रतिपक्ष के नाम को लेकर कहा कि अभी हमने नाम तय नहीं किया है। नेता प्रतिपक्ष का नाम हमारी कांग्रेस अध्यक्ष तय करेंगी। फिलहाल कोई विधानसभा (vidhansabah)नहीं चल रही है। हालांकि सियासी गलियारों में नेता प्रतिपक्ष के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक गोविंद सिंह(Senior MLA Govind Singh), बाला बच्चन (bala bachchan)और कमलनाथ(kamalnath) का नाम चर्चा में बना हुआ है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News