नोएडा से आई फैशन डिजाइनिंग की छात्राओं को नेशनल अवार्डी बिलाल खत्री ने सिखाई बाग प्रिंट

Published on -

DHAR NEWS : बाग प्रिंट हस्तशिल्प कला के मास्टर शिल्पकार राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त मोहम्मद बिलाल खत्री ने सत्यम फैशन इंस्टीट्यूट, नोएडा उत्तर प्रदेश से धार जिले के छोटे से कस्बे बाग आई छात्राओं को परम्परागत बाग प्रिंट हस्तकला का पूरा ज्ञान दिया।

बाग प्रिंट कला की बारीकियों तथा उसकी सम्पूर्ण विधि से अवगत भी कराया

नेशनल अवार्डी बिलाल ने फैशन डिजाइनिंग की छात्राओं कुमारी अनिशा खंडेलवाल, रिया शर्मा, अक्षिता वशिष्ट को परम्परागत बाग प्रिंट हस्तकला की हर स्टैप को बारीकी से समझाया स्टार्च निकालने से लेकर नदी एवं प्रिंटिंग सभी विधि को छात्राओं ने अपने हाथों से किया एवं छात्राओं को अपनी पुश्तैनी बाग प्रिंट हस्तकला की जानकारी देने के साथ ही बाग प्रिंट कला की बारीकियों तथा उसकी सम्पूर्ण विधि से अवगत भी कराया ओर सिखाया भी। बिलाल खत्री की बाग प्रिंट कार्यशाला में बाग प्रिंट का हुनर सीखने देश विदेश से स्टूडेंट्स बाग आते रहते है।


About Author

Sushma Bhardwaj

Other Latest News