राष्ट्रीय हाथकरघा दिवस-7 से 9 अगस्त तक गौहर महल में हस्तशिल्प उत्पादों का प्रदर्शन, होगा फैशन शो

राष्ट्रीय हाथकरघा दिवस के अवसर पर पारम्परिक हाथकरघा क्लस्टर चंदेरी, महेश्वर, सारंगपुर मंदसौर, सौंसर, सीधी, वारासिवनी, सागर के बुनकरों को सम्मानित किया जा रहा है।

Published on -
Chanderiweavers02

BHOPAL NEWS : हाथकरघा बुनकरों की कला को सम्मानित करने एवं हाथकरघा उद्योग को और अधिक समृद्ध बनाने के उद्देश्य से हर साल 7 अगस्त को राष्ट्रीय हाथकरघा दिवस मनाया जाता है। इसी श्रृंखला में इस वर्ष भी 7 से 9 अगस्त तक राष्ट्रीय हाथकरघा दिवस का आयोजन गौहर महल, भोपाल में किया जा रहा हैं। इसमें प्रदेश के हाथकरघा एवं हस्तशिल्प उत्पादों का प्रदर्शन, बुनकरों का सम्मान एवं बुनाईकला को प्रदर्शित करने हेतु फैशन शो एवं सांस्कृतिक कार्यकम कराये जायेंगे।

प्रदेशभर के बुनकर होंगे शामिल 

हाथकरघा संचालनालय एवं संत रविदास म.प्र. हस्तशिल्प एवं हाथकरघा विकास निगम द्वारा प्रदेश के हाथकरघा क्लस्टर चंदेरी, महेश्वर, ग्वालियर, सारंगपुर, सीधी, रीवा, मंदसौर, वारासिवनी, सीहोर, मंडला एवं डिण्डोरी में भी दसवें राष्ट्रीय हाथकरघा दिवस पर आयोजन किये जा रहे हैं।

न्यू कलेक्शंस का प्रदर्शन

राष्ट्रीय हाथकरघा दिवस के अवसर पर पारम्परिक हाथकरघा क्लस्टर चंदेरी, महेश्वर, सारंगपुर मंदसौर, सौंसर, सीधी, वारासिवनी, सागर के बुनकरों को सम्मानित किया जा रहा है। चंदेरी, महेश्वर, सौंसर एवं वारासिवनी क्लस्टर में उत्पादित मलबरी एवं टसर सिल्क की साड़ियों, होम फर्नीशिंग सारंगपुर पड़ाना एवं मंदसौर क्लस्टर की चादरों के न्यू कलेक्शंस का प्रदर्शन भी किया जा रहा हैं।

8 से 19 अगस्त तक भोपाल के गौहर महल में सावन मेले का आयोजन

रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर प्रदेश के हाथकरघा बुनकरों एवं हस्तशिल्पियों द्वारा उत्पादित सामग्री के विक्रय को प्रोत्साहित करने हेतु निगम द्वारा 8 से 19 अगस्त तक भोपाल के गौहर महल में सावन मेले का आयोजन किया गया है। इस प्लेटफार्म से प्रदेश के बुनकरों एवं हस्तशिल्पियों को उनके द्वारा निर्मित सामग्री के विपणन एवं विक्रय के समुचित अवसर मिलेंगे।


About Author

Sushma Bhardwaj

Other Latest News