भोपाल। एनटीए ने नीट यूजी-2020 परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरु कर दी है। रजिस्ट्रेशन 1 जनवरी तक चलेंगे। परीक्षा अंग्रेजी और हिंदी सहित 11 भाषाओं में आयेाजित की जाएगी। देशभर के मेडिकल कॉलेजों में चलाए जा रहे एमबीबीएस और बीडीएस कोर्स में इसी प्रवेश परीक्षा के जरिए एडमिशन मिलेगा। इसके अलावा फॉर्म को भरते समय कोई गलती हो गई है तो 15 से 31 जनवरी तक सुधार करने का मौका दिया जाएगा। एडमिट कार्ड 27 मार्च को जारी होंगे। परीक्षा 3 मई को आयोजित की जाएगी।
एक घंटा पहले देना होगी जानकारी
जानकारों के मुताबिक नीट एक्जाम के लिए ड्रेस कोड बहुत ही सख्त है लेकिन धार्मिक रुप से संवेदनशीलता को देखते हुए कुछ मामलों में अब ढील देने का फैसला हुआ है। ऐसे स्टूडेंट जो ड्रेस कोड के खिलाफ कुछ भी पहने हुए हो या मेडिकल रीजन से कोई चिकित्सकीय उपकरण पहने हुए हों, उन्हें एडमिट कार्ड जारी होने से पहले ही इसकी अनुमति लेना जरुरी होगी। जानकारी के मुताबिक नीट में हिजाब, बुर्का, कड़ा और कृपाण की इजाजत दे दी गई है। हालांकि इसके लिए स्टूडेंट को संबंधित एक्जाम सेंटरों पर गेट बंद होने के समय से कम से कम एक घंटा पहले इसकी जानकारी देना होगी।
एक नजर में
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन: 31 दिसंबर 2019 तक चलेंगे
फीस जमा करने की आखिरी तारीख: 1 जनवरी 2020
आवेदन में सुधार: 15 से 31 जनवरी 2020
एडमिट कार्ड: 27 मार्च 2020 से
परीक्षा तारीख: 3 मई 2020
परीक्षा का समय: दोपहर 2 से शाम 5 बजे
रिजल्ट: 4 जून 2020