Bhopal News : राजधानी भोपाल से बड़ी खबर सामने आई है, जब हमीदिया अस्पताल में एक बड़ा हादसा होने से टल गया। दरअसल, अस्पताल परिसर में बनी नई बिल्डिंग पहली बारिश भी नहीं झेल पाई और क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि, हादसे के दौरान उक्त स्थान पर मौजूद मरीज सहित डॉक्टर बाल-बाल बच गए। आइए विस्तार से जानते हैं यहां…
मरीजों को देख रहे थे CMO
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, घटना रात करीब 12:00 बजे की बताई जा रही है। जब इमरजेंसी सीएमओ सोमित्र बाथम मरीजों को देख रहे थे। तभी केबिन की फॉल सीलिंग अचानक से गिर गई। जिसके बाद वहां भगदड़ मच गई। फिलहाल, इसमें किसी के भी घायल होने की खबर सामने नहीं आई है।

2023 में हुआ था उद्धाटन
बता दें कि इस इमरजेंसी वार्ड में रोजाना करीब 250 से 350 मरीज आते हैं, जहां यह हादसा हुआ है यहां मरीज पर्चा बनवाने के बाद सबसे पहले यहीं आते हैं। जिसका उद्धाटन पिछले साल यानी 2023 में हुआ था, जिसे 727 करोड़ की लागत से तैयार किया गया है, लेकिन यह पहली बारिश में ही टूट कर गिर गई।