नए स्वरुप में लागू होगा लॉकडाउन 4.0, पहले से ज्यादा मिलेगी रियायत

भोपाल। प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमितों (Corona Positive) के मामलों के बीच सरकार लॉक डाउन 4.0 (Lockdown 4.0) की तैयारी कर रही है। हालाँकि इस बार लॉक डाउन का स्वरुप बिलकुल अलग होगा। इसमें संक्रमित क्षेत्रों को छोड़कर बाकी क्षेत्रों में अधिकांश गतिविधियां प्रारंभ की जाएंगी। इसके स्वरूप को लेकर मंत्रियों ने बुधवार को जिलों के आपदा प्रबंधन समूहों के सदस्यों के साथ चर्चा कर उनके सुझाव लिए।

18 मई से शुरू होने वाले लॉकडाउन 4.0 के दौरान ग्रीन जोन (Green Zone) में बाजार फिर से खुलेंगे। कुछ गतिविधियों को छोड़कर, ग्रीन जोन के तहत आने वाले जिलों में रोजमर्रा के अधिकांश काम करने की अनुमति होगी। राज्य सरकार ग्रीन जोन में आर्थिक गतिविधियों को फिर से शुरू करने के लिए एक मसौदा बना रही है। संभावित सुझावों के साथ बनाया जा रहा मसौदा केंद्र सरकार को भेजा जाएगा।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News