Sun, Dec 28, 2025

चार नन्हें कबरबिज्जू और उनकी मां को पहुंचाया गया वन विहार

Published:
Last Updated:
चार नन्हें कबरबिज्जू और उनकी मां को पहुंचाया गया वन विहार

भोपाल

पिपलानी के एक सरकारी स्कूल में दो दिन पहले मादा कबरबिज्जू ने 4 बच्चे दिए थे। स्कूल प्रशासन द्वारा इसकी सूचना वन विहार को दी गई तथा सोमवार को रेस्क्यू टीम ने आकर मां और चारों बच्चों को सुरक्षित रेस्क्यू किया। शाहिद अली के संरक्षण में पांचों कबरबिज्जू को वन विहार पहुंचाया गया है।