नई पॉलिसी : अब ऑनलाइन आवेदन से ही होंगे शिक्षकों के तबादले

-New-policy--Now-only-the-teachers-will-be-transferred-from-online-application

भोपाल| मध्य प्रदेश में इस बार भी शिक्षकों के तबादले ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत होंगे| अध्यापकों को तबादले के लिए अब ऑनलाइन आवेदन करना होगा। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने तबादला नीति में संशोधन करने के निर्देश दिए हैं। अब विभाग सामान्य प्रशासन विभाग को प्रस्ताव भेजेगा | जिसके बाद जल्द ही तबादलों के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया और अंतिम तारीख तय होगी।

मुख्यमंत्री के साथ विभागीय मंत्री की हुई बैठक में तबादले के आवेदन ऑनलाइन लेने का निर्णय लिया गया है। सूत्रों के मुताबिक नई तबादला नीति के तहत शिक्षकों के भी तबादले किये जाने थे, लेकिन स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी के पास तबादलों के लिए आवेदनों का अंबार लग गया था। यही स्थिति प्रभारी मंत्रियों के यहां भी बन रही थी।  स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारी इस प्रक्रिया से संतुष्ट नहीं थे और ऑनलाइन तबादला प्रक्रिया को अपनाना चाहते थे। इस मामले में एक राय नहीं बनने की वजह से प्रकरण मंगलवार को मुख्यमंत्री कमलनाथ के सामने पहुंचा तो उन्होंने विभागीय मंत्री के साथ अधिकारियों की बैठक बुला ली। जिसमे अब ऑनलाइन आवेदन बुलाने का निर्णय लिया गया है| अब विभाग सामान्य प्रशासन विभाग को प्रस्ताव भेजेगा और तबादलों के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया और अंतिम तारीख तय होगी।    


About Author
Avatar

Mp Breaking News