जोमैटो विवाद में नया मोड़, कंपनी ने जबलपुर पुलिस से की शिकायत, एएसपी करेंगे जांच

Published on -

जबलपुर|  जोमैटो के गैर हिंदू डिलीवरी बॉय से खाना ना लेकर देश में खाने के धर्म की नई बहस छेड़ने वाले अमित शुक्ला के खिलाफ जोमैटो ने जबलपुर पुलिस से लिखित शिकायत की है और जोमैटो को दिए गए ऑर्डर और डिलेवरी रिकॉर्ड को पुलिस जांच में लेने की मांग की गई है| पुलिस से की गई अपनी लिखित शिकायत में जोमैटो कंपनी ने घटनाक्रम का जिक्र करते हुए कहा है कि सोशल मीडिया में गैर हिंदू डिलीवरी बॉय से खाना ना लेने वाले जबलपुर के अमित शुक्ला का सोशल मीडिया में ट्वीटर मैसेज वायरल हो रहा है| जिसमें अमित ने लिखा है कि वह खाना इसलिए लेने से मना कर रहे हैं क्योंकि डिलीवरी बॉय गैर हिंदू (मुस्लिम) है| 

जोमैटो की ओर से कहा गया है कि सोशल मीडिया में वायरल हो रहे अमित शुक्ला के इस ट्वीट से ऐसे में साम्प्रदायिक और अप्रिय घटना बढ़ने की संभावनाओं को बल मिलता है| जिससे समाज में माहौल खराब भी हो सकता है, जबकि ऐसे मामलों को तूल देने की बजाय जोमैटो एकता और भाईचारा बनाए रखने के लिए किसी तरह का कोई भेदभाव किसी के साथ भी नही करता है, साथ ही देश के संविधान के आदर्शों पर भी भरोसा करता है| जोमैटो कंपनी की ओर से की गई इस लिखित शिकायत को जबलपुर एसपी अमित सिंह ने गंभीरता से लेते हुए खाने का धर्म बांटने के मामले की जांच एडिशनल एसपी को सौंपी है। 

MP

एसपी अमित सिंह की माने तो जोमैटो कंपनी के महाकौशल रीजन के अधिकारी मनोज मुद्गल ने इंग्लिश में एक शिकायत दी थी जो जबलपुर पुलिस अधीक्षक के नाम पर जोमैटो कंपनी के हेड क्वार्टर दिल्ली से जारी की गई थी, जिसके बाद मामले की जांच एडिशनल एसपी सिटी को दी गई है| एसपी अमित सिंह की मानें तो जोमैटो की शिकायत के बाद अब अमित शुक्ला द्वारा किए गए ऑर्डर की भी जांच की जाएगी, जो उन्होंने जोमैटो कंपनी को दिए थे और जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसको सार्वजनिक किया जाएगा।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News