Tue, Dec 30, 2025

NHM संविदा स्वास्थ्य कर्मी सोमवार को घेरेंगे सीएम हाउस, प्रदेश भर से हजारों की संख्या में जुटेंगे

Written by:Sushma Bhardwaj
Published:
NHM संविदा स्वास्थ्य कर्मी सोमवार को घेरेंगे सीएम हाउस, प्रदेश भर से हजारों की संख्या में जुटेंगे

Bhopal-Protest Against NHM Contract Health Workers : मध्यप्रदेश में 29 मई को NHM संविदा स्वास्थ्य कर्मी सीएम हाउस का घेराव करेंगे, संविदा स्वास्थ्य कर्मियों की नाराजगी सामने आई है, संविदा कर्मियों का आरोप है कि सरकार ने उनके साथ वादाखिलाफी की है, जिसके विरोध में पूरे प्रदेश के संविदा स्वास्थ्य कर्मी 29 मई 2023 को भोपाल में एकत्रित होगे एवं सीएम हाउस का घेराव करेंगे, दरअसल इन संविदा कर्मियों ने 18 अप्रैल से  काम बन्द हड़ताल की थी जिसके बाद इन्हे मुख्यमंत्री की तरफ़ से जल्द ही इनकी मांगे पूरी किए जाने का आश्वसन दिया गया था लेकिन इनकी मांगे पूरी नहीं की गई। इसी से नाराज प्रदेश भर से 32 हजार संविदा स्वास्थ्य कर्मी सड़क पर उतरेगे।  अब एक बार फिर यह सरकार के खिलाफ कड़ा कदम उठाने जा रहे है।

यह है मांगे

1. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों को विभाग में रिक्त पदों पर नियमित किया जाए अथवा 5 जून 2018 को समान्य प्रशासन विभाग द्वारा पारित की गई नीति रेगुलर कर्मचारियों के समकक्ष 90 %वेतनमान तत्काल लागू किया जाए एवं सी एच ओ के डर को MLHP कैडर के तहत नियमित किया जाए।

2. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन से हटाकर आउटसोर्स किए गए सपोर्ट स्टाफ कर्मचारियों को पुनः राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में मर्ज किया जाए अथवा विभाग में रिक्त पदों पर समायोजन किया जाए एवं पद समाप्ति के कारण निष्कासित किए गए कर्मचारियों को तत्काल वापस लिया जाए।