भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर के कम होते पाज़िटिव मरीजों की संख्या को देखते हुए अब जल्द ही प्रदेश में जारी नाइट कर्फ्यू भी हटाया जा सकता है। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने यह अंदेशा जताया हैं। मंत्री सारंग की माने तो पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 70 हजार टेस्ट में 1300 नए मामले सामने आए हैं। वैक्सीनेशन के कारण तीसरी लहर का ज्यादा असर नहीं हुआ है।
यह भी पढ़े.. कर्मचारियों को जल्द बड़ी सौगात, ओवरटाइम के लिए मिलेगा अतिरिक्त वेतन! वेतन-बोनस पर जाने नई अपडेट
मध्य प्रदेश में वैक्सीनेशन में भी की गई सख्ती का नतीजा है कि जिस तीसरी लहर का असर बेहद खतरनाक बताया जा रहा था उसका असर मध्य प्रदेश में कम नजर आया, अब रोजाना कोरोना मरीजों की घट रही संख्या के बाद प्रदेश सरकार प्रदेश में रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू नाइट कर्फ्यू को हटा सकती है, वही केंद्र सरकार की तरफ से एडवाइजरी आई है कि सभी पाबंदियों को हटा लिया जाए। प्रदेश में फिलहाल धार्मिक आयोजनों पर भी किसी तरह की पाबंदी नहीं है। शादी समारोह से भी पूरी तरह से प्रतिबंध हटा लिया गया है।