MP के इन जिलों में ‘निपाह’ की दहशत, जानिये कैसे फैलता है ये वायरस और इसके लक्षण

Nipah-virus-alert-in-these-districts-of-Madhya-pradesh

भोपाल। प्रदेश के कई हिस्सों में चमगादड़ों की लगातार हो रही मौत से निपाह वायरस का खतरा मंडराने लगा है। राज्य सरकार ने गुना, नरसिंहपुर और बालाघाट जिले में चमगादड़ों की मौत पर अलर्ट जारी किया है। वन विभाग ने मैदानी अफसरों को सचेत रहने के निर्देश दिए हैं। गुना में चमगादड़ों की मौत की जांच कर लौटे पशु चिकित्सकों का कहना है कि प्रथम दृष्टया मौत का कारण हीट स्ट्रोक लगता है, लेकिन तीन संस्थानों को भेजे गए सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद ही सही स्तिथि का खुलासा होगा|

दरअसल, प्रदेश के गुना में पिछले हफ्ते विजयपुर स्थित उर्वरक संयंत्र नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (एनएफएल) में ढाई हजार से ज्यादा चमगादड़ों की मौत हुई है। ऐसे ही राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ कस्बे में सैकड़ों की संख्या में चमगादड़ मरे हैं। बालाघाट से भी ऐसी ही सूचना है। गुना में चमगादड़ों से फैलने वाले निपाह वायरस को लेकर दहशत का माहौल है। इस स्थिति को देखते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने हाई अलर्ट जारी किया है। वहीं पशु चिकित्सा विभाग भी सक्रिय हो गया है और भोपाल से पांच पशु चिकित्सकों की टीम ने मौके पर पहुंचकर स्तिथि की पड़ताल की है| पशु चिकित्सक के अनुसार चमगादड़ों की मौत का कारण डिहाईड्रेशन या हीट स्ट्रोक हो सकता है।  पिछले दिन प्रदेश के कई शहरों में तापमान काफी रहा है। इससे ऐसी स्थिति बन सकती है, लेकिन मौत की असल वजह तीनों संस्थानों से रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगी। मप्र चीफ वाइल्ड लाइफ वॉर्डन यू प्रकाशम का कहना है कि बड़ी संख्या में चमगादड़ों की मौत का मामला सामने आया है। इसे देखते हुए मैदानी अफसरों को ऐसी घटनाओं पर नजर रखने को कहा है। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News