कोई नहीं रहेगा बेरोजगार, सरकार सबको देगी रोजगार..नरोत्तम मिश्रा

भोपाल।

कोरोना(corona) संकटकाल के बीच राहत देते हुए प्रदेश के गृह और स्वास्थ्य नरोत्तम मिश्रा(narottam mishra) ने बड़ा ऐलान किया है। मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस(press conference) करते हुए स्वास्थ्य एवं गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि 22 मई से मध्यप्रदेश(madhyapradesh) में ‘कोई नहीं रहेगा बेरोजगार’ अभियान की शुरूआत होगी। जिसके तहत सबको रोजगार(employment) दिया जायेगा। वहीँ उन्होंने कहा है कि प्रवासी मजदूरों(migrant labourers) को मनरेगा के अंतर्गत रोजगार दिया जाएगा। प्रत्येक शहरी विक्रेता को 10000 रूपए मिलेंगे। इसके साथ ही प्रदेश में लोकल(local) के लिए वोकल(vocal) को प्राथमिकता दी जाएगी।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News