सरकार का बड़ा फैसला, 15 अगस्त को न परेड होगी, न सांस्‍कृतिक कार्यक्रम

भोपाल। कोरोना वायरस से संक्रमण के बढ़ते मामलों का असर धार्मिक आयोजनों और राष्ट्रीय त्योहारों पर भी पड़ रहा है| इस बार आजादी के महापर्व स्वतंत्रता दिवस भी बिना किसी आयोजन के मनाया जाएगा| इस बार न तो परेड होगी और न ही सांस्‍कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

शिवराज कैबिनेट की बैठक में इस सम्बन्ध में फैसला लिया गया है| मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह पर 15 अगस्त के दिन समारोह सीमित व्यक्तियों की उपस्थिति के साथ मनाना आवश्यक है। सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए कार्यालयों में राष्ट्रध्वज फहराया जाए। स्वतंत्रता दिवस समारोह पूर्वक न होकर प्रतीक स्वरूप हो। इनमें पारंपरिक रूप से बच्चों को बुलाए जाने और कार्यक्रम में शामिल करने की परंपरा इस वर्ष स्थगित रखी जाए।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News