भीषण गर्मी से मध्यप्रदेश में फिलहाल कोई राहत नहीं, लू का अलर्ट जारी

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। भीषण गर्मी का दौर मध्यप्रदेश में इस हफ्ते भी जारी रहने वाला है, भोपाल में पिछले 24 घंटो में  तापमान 42.5 डिग्री तक पहुंच गया है वही प्रदेश के खजुराहो और अन्य हिस्सों में तापमान 44 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है फिलहाल प्रदेश में गर्मी से राहत मिलने के कोई आसार नही है। मौसम विभाग की माने तो अप्रैल महीने में ही इस बार तापमान 44 डिग्री दर्ज किया गया है, हालांकि पिछले कुछ सालों में अप्रैल माह में तापमान 42 डिग्री तक ही पहुंचा और मई के महीने में तापमान 44 डिग्री से ऊपर दर्ज किया गया लेकिन इस बार गर्मी के तेवर मार्च महीने के आखरी दिनों में ही तीखे नजर आए और अप्रैल महीने के शुरुआत में ही तापमान 42 डिग्री पार कर गया।

यह भी पढ़ें… Gold Silver Rate : चांदी की कीमत में उछाल, सोना पुराने रेट पर

मौसम विभाग की माने तो आने वाले 2 से 3 दिन तक तापमान में हल्की कमी आएगी, वही प्रदेश के पश्चमी हिस्से में कुछ जिलों में हल्के बादल तापमान को बढ़ने से रोकेंगे, लेकिन तेज़ गर्मी की तपिश बरकरार रहेगी। वही पूरे प्रदेश में बारिश की कोई संभावना नही है इसके साथ ही अगले 24 घंटों में प्रदेश के खजुराहो, नौगांव, छतरपुर, खरगोन, दतिया,भिंड, मुरैना, राजगढ़, ग्वालियर, भोपाल, होशंगाबाद, शाजापुर, धार, रतलाम, नीमच, मंदसौर सहित अन्य जिलों में लू चलने का अलर्ट जारी किया है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur