इज्तिमे में आने वाले वाहनों पर नहीं लगेगा टोल टेक्स, विधायक मसूद ने सीएम का जताया आभार

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी में होने वाले देश के सबसे बड़े तब्लीगी इज्तिमे में प्रदेश भर से आने वाले वाहनों पर इस बार टोल टेक्स नहीं लगेगा। अल्पसंख्यक मंत्री आरिफ अकील ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने इस संबंध में मुख्यमंत्री कमलनाथ से अपील कि थी की इज्तिमे में आने वाले वाहनों को टोल टेक्स की छूट दी जाए। इस बार इज्तिमा 22 नवंबर से 25 तक आयोजित किया जा रहा है। 

दरअसल, आरिफ मसूद ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को 19 नवंबर को एक पत्र लिखा था। उन्होंने इस पत्र में कहा था कि इज्तिमे में दुनिया भर से तब्लीगी जमातें शिरकत करने भोपाल आती हैं। इस दौरान जमातें भओपाल के आस पास के जिले एवं अन्य राज्यों से अपने स्वयं के वाहनों से बड़ी संख्या में आते हैं, इज्तिमा पहुंचे समय उन्हें रास्ते में कई टोल नाकों पर टोल टेक्स पेड़ करना पड़ता है। इसलिए मेरा निवेदन है कि 21 नवंबर से 26 तक तब्लीगी जमात के वाहनों के टोल टेक्स माफ किया जाए। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News