MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

कुख्यात बदमाश जुबेर मौलाना का साथी शरीफ बच्चा गिरफ्तार, पुलिस ने निकाला जुलूस

Written by:Sushma Bhardwaj
Published:
जुबेर मौलाना और शरीफ बच्चा दोनों ही आरोपियों ने कई गंभीर अपराधों को अंजाम दिया।
कुख्यात बदमाश जुबेर मौलाना का साथी शरीफ बच्चा गिरफ्तार, पुलिस ने निकाला जुलूस

भोपाल की टीला पुलिस ने 02 थानो मे फायरिंग और हत्या का प्रयास मामले मे फरार बदमाश जुबेर मौलाना के साथी शरीफ बच्चा को धारधार हथियार सहित गिरफ्तार किया है।

चलाई थी गोली 

मंगलवारा पुलिस ने कुछ दिनों पहले कुख्यात बदमाश जुबेर मौलाना को गिरफ्तार किया था, 06 महीने से फरार इनामी बदमाश  जुबेर मौलाना कई गंभीर अपराधों में लिप्त था। अब पुलिस ने उसके साथी शरीफ बच्चा को गिरफ्तार किया है। जुबेर मौलाना और शरीफ बच्चा दोनों ही आरोपियों ने कई गंभीर अपराधों को अंजाम दिया। पुलिस ने 09 मई को ही  शहर के कुख्यात बदमाश जुबेर मौलाना, व उसके साथी आरोपी जहीर खान उर्फ जायशा,शकीर उर्फ सन्नी, फैसल खान को गिरफ्तार किया था।

ऐसे पकड़ में आया आरोपी 

फरार शरीफ बच्चा के बारे में मुखबिर ने सूचना दी कि इस्लामी गेट के पास बैरसिया बस स्टेण्ड पर जुबेर मौलाना का गुर्गा शरीफ उर्फ बच्चा भोपाल से भागने की फिराक मे खडा है, सूचना पर तत्काल टीम द्वारा बैरसिया बस स्टेण्ड पर दबिश दी गई जो बदमाश बस के इंतजार मे बस स्टेण्ड पर खडा दिखा ,जिसे घेराबंदी कर पकडा, जिसने अपना नाम शरीफ उर्फ बच्चा पिता मोहम्मद इदरीश उम्र 33 साल निवासी मंसूर भाई का मकान बाग फरहत आफजा एशबाग भोपाल बताया। बदमाश की तलाशी ली गई तो पीठ से सटाकर छिपाकर रखी एक धारधार तलवार मिली।