MP में अब निशुल्क होगा कोरोना टेस्ट, कैबिनेट बैठक में इन प्रस्तावों को मिली मंजूरी

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट| मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj SIngh Chauhan) की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक (Cabinet Meeting) में कई अहम् प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई है| बैठक में सरकार ने कई बड़े निर्णय लिए हैं| प्रदेश में अब कोरोना की जांच नि: शुल्‍क (Corona Testing Free) होगी। फीवर क्लीनिक में इसकी व्यवस्था बनाई जाएगी। अस्पतालों में ऑक्सीजनयुक्त बेड तीन हजार 700 और 564 आईसीयू बेड बढ़ाए जाएंगे।

कैबिनेट बैठक में लिए गए निर्णयों की जानकार गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दी| उन्होंने बताया कि सरकार ने तय किया है कि कोरोना के जितने भी टेस्ट होंगे, वह निशुल्क होंगे। भले ही इसके लिए फीवर क्लीनिक की संख्या बढ़ानी पड़े। उन्होंने बताया कि अस्पतालों में 1700 ऑक्सीजन बेड और 564 से अधिक आईसीयू के बेड बढ़ाए जाएंगे। प्रदेश के अस्पतालों में ऑक्सीजन बेड की संख्या अब बढ़कर 11 हजार 700 और आईसीयू की बेड संख्या 2388 हो जाएगी। जहां बेड बढ़ाये जाएंगे उसमें जबलपुर और ग्वालियर को भी चिन्हित किया गया है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News