भोपाल।
कांग्रेस के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थन में अब बीजेपी भी कूद पड़ी है। बीजेपी नेता लगातार सिंधिया के समर्थन में बयान दे रहे है। अब भाजपा की सरकार में मंत्री रहे और वर्तमान में बीजेपी के विधायक विश्वास सारंग ने कमलनाथ सरकार को चुनौती दी है ।सारंग ने कहा है कि अगर कांग्रेस में दम है तो वह ज्योतिरादित्य सिंधिया को प्रदेश अध्यक्ष बनाकर बताएं ।सारंग की इस चुनौती के बाद कांग्रेस में हड़कंप मच गया है।
दरअसल, सारंग ने कहा कि कांग्रेस में योग्यता की कोई कदर नहीं है और जिस चेहरे के दम पर चुनाव लड़ा गया, वह चेहरा आज नेपथ्य में हैं और सड़क पर उतरने तक की बात कर रहा है ।कांग्रेस में न प्रदेश अध्यक्ष बना है न बनेगा। कमलनाथ चाहते हैं कि वे ही दोनों पदों पर काबिज रहे ।सारंग का कहना है कि गुटों में बंटी कांग्रेस के साथ-साथ अब सरकार भी गुट और गिरोह में बट गयी है ।नसबंदी के विवादास्पद आदेश के बाद छवि भारद्वाज को हटाए जाने को लेकर विश्वास सारंग ने तंज किया कि सरकार के आदेश का पालन करने वाली ईमानदार अधिकारी को तब पद से हटा दिया गया जब वह मसूरी में ट्रेनिंग कर रही है पर असली आदेश सरकार का था ।अधिकारी ने सिर्फ पालन किया जिसके लिए उसे यह सजा दी गई ।