अब गुरुवार को होगी फ्लोर टेस्ट को लेकर सुनवाई, जाने SC में आज क्या क्या हुआ

चुनाव आयोग

भोपाल।

मध्य प्रदेश के सियासी संग्राम पर आज बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हो रही है।लंच के बाद फिर से सुनवाई शुरु हो गई है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा हम विधायकों को विधानसभा की कार्रवाई में भाग लेने के लिए मजबूर नहीं कर सकते, न ही दबाव डाल सकते हैं।न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ ने विधायकों द्वारा हलफनामे को देखकर कहा कि वे खुद को याचिकाकर्ता के रूप में वर्णित कर रहे हैं, जैसे कि वो एक याचिका दायर करने जा रहे हैं। हमें निश्चिंत होना है। जज ने कहा कि यह उनकी पसंद है कि वे सदन में प्रवेश करना चाहते हैं या व्हिप आदि का पालन करते हैं या नहीं, लेकिन निश्चित रूप से, जब आरोप है कि उन्हें कैद में रखा जा गया तो हमें यह देखना होगा कि ये उनकी स्वतंत्र इच्छा हैं।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News