अब पेपरलेस होंगे शहरों के मास्टर प्लान

भोपाल। अब शहरों के नए मास्टर प्लान पेपरलेस तैयार होंगे। नए मास्टर प्लान को देखने-समझने के लिए अब टीएंडसीपी के दफ्तरों व वाचनालयों के चक्कर नहीं लगाने होंगे। शहरी विकास का पूरा खाका व प्रावधान भी ऑनलाइन दिखाई देगा। पर्यावरण संरक्षण की दिशा में यह बड़ा कदम है। इससे हर साल करीब 10 लाख पेज की बचत भी होगी। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News