MP News: पहलगाम हमले के बाद भारत की सेनाओं द्वारा ऑपरेशन सिंदूर चलाकर पाकिस्तान को दिए करारे जवाब के बाद देश सेना और सेना के जवानों के शौर्य का गुणगान कर रहा है लेकिन हमारे राजनेता अपनी सियासत चमकाने के लिए अमर्यादित टिप्पणी कर रहे हैं मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह द्वारा कर्नल सोफिया कुर्रेशी के लिए की गई अशोभनीय टिप्पणी के बाद उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने भी सेना के लिए अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया है।
मध्य प्रदेश के उप मुख्यमंत्री जबलपुर में एक कार्यक्रम में आज शामिल हुए उन्होंने पहलगाम की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि धर्म पूछ कर जिस तरह हमारे पर्यटकों को गोली मारी गई उस दिन से दिमाग में बहुत तनाव था, मन में था कि जब तक इन आतंकवादियों को नेस्तनाबूत नहीं कर देंगे तब तक चैन नहीं आयेगा।

नंबर बढ़ाने ये क्या बोल गए जगदीश देवड़ा
यहाँ तक तो सब ठीक था लेकिन इसके बाद जगदीश देवड़ा ने सेना के लिए अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल किया, उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर में सैनिकों के शौर्य और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार की नीतियों की तारीफ की, फिर कहा प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देना चाहेंगे, पूरा देश, देश की वो सेना, वो सैनिक उनके चरणों में नतमस्तक है, जो जवाब दिया है उसकी जितनी सराहना की जाए कम है ।
देश की सेना का अपमान, नहीं सहेगा हिंदुस्तान
जगदीश देवड़ा के बयान के बाद सियासी तूफ़ान आया गया , कांग्रेस ने इसपर पलटवार किया, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने X पर लिखा मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह के बाद उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा पूरा देश, देश की सेना, सैनिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चरणों में नतमस्तक है। भाजपा की सेना के प्रति जो सोच है वो सामने आ रही है । उन्होंने लिखा देश की सेना का अपमान हिंदुस्तान सहेगा नहीं।
कब लगेगी माननीयों की ज़ुबान पर लगाम
नंबर बढ़ाने की होड़ में क्या बोल गए उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा#PMModi #NarendraModi#jagdeeshdevda #jagdishdevda #OperationSindoor #IndianArmedForces pic.twitter.com/RAPV82vcyu
— MP Breaking News (@mpbreakingnews) May 16, 2025
देश की सेना का अपमान, नहीं सहेगा हिंदुस्तान
जगदीश देवड़ा के विवादित बयान पर अरुण यादव का पोस्ट@MPArunYadav @INCMP #jagdishdevda #jagdeeshdevda #pmnarendramodi #pmmodi #bjp pic.twitter.com/iBV8Sd8i5e
— MP Breaking News (@mpbreakingnews) May 16, 2025