अब मंडी के दलाल नही बल्कि किसान खुद तय करेंगे अपनी उपज का दाम : रामेश्वर शर्मा

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट| हुज़ूर विधानसभा (Huzur Assembly) के कटारा हिल्स पर मध्यप्रदेश (Madhyapradesh) भर के अनुसूचित जाति-जन जाति वर्ग के छात्र छात्राओं के लिए होस्टल बनाया जाएगा । लगभग 9 करोड़ की लागत से 250 छात्र छात्राओं की क्षमता वाले इस होस्टल का निर्माण बाबू जगजीवन राम योजना से कराया जा रहा है । रविवार को हुज़ूर विधानसभा के विधायक एवं मध्यप्रदेश विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा (Rameshwar Sharma) द्वारा होस्टल निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया । उक्त भवन का निर्माण पीआईयू लोक निर्माण विभाग द्वारा किया जाएगा । इस दौरान ने शर्मा ने नये कृषि कानून (New Farmer Law) पर कहा कृषि कानून में जो परिवर्तन लाये गए है वह निश्चित रूप से किसान की आय दुगना करने में सार्थक साबित होंगे ।

शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने कहा की समाज के अंतिम से अंतिम व्यक्ति के कल्याण का संकल्प को पूरा करने में अपना पूरा जीवन समर्पित करने वाले संविधान निर्माता डॉ भीम राव अम्बेडकर एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय के मूल मंत्र एवं उनके सपनो को साकार करता यह आवासीय विद्यालय निश्चित रूप से अनुसूचित जाति-जन जाति वर्ग के बेटा बेटियों के लिए किसी वरदान से कम नही है । समाज का हर वर्ग पढ़े आगे बढ़े और देश की सेवा में अपना सर्वस्व न्यौछावर करे तभी भारत के स्वर्णिम भविष्य की परिकल्पना को साकार किया जा सकता है ।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News