अब तंग गलियों में वाटर मिस्ट माउंटेन बाइक पाएंगी आग पर काबू

Now-the-Water-Mist-Mountain-bike-will-be-able-to-control-the-fire-in-tight-streets

भोपाल। शहर में कहीं भी आग लगने की खबर मिलने पर फायर बिग्रेड की गाडियां जल्द से जल्द मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाने का काम करती हैं| लेकिन अब गाडियों के साथ यह काम बाइके भी करेंगी|  सुने में थोड़ा अटपटा लग रहा होगा लेकिन यह सच है|  दरअसल आगजनी पर काबू पाने के लिए फायर बिग्रेड की गाडियों का इस्तेमाल किया जाता है| लेकिन प्रदेश के बड़े शहरों की संकरी गलियों में आगजनी पर काबू पाना ब्रिगेड की गाडियों से संभव नहीं हो पाता है| इसलिए अब ऐसी घटनों पर काबू पाने के लिए मोटर साइकिलों का उपयोग किया जा रहा है….अत्याधुनिक तकनीक से लेस ये वॉटर मिस्ट सिस्टम माउनटेन बाइकें गलियों में दो मजिलों तक आम पर काबू पाने में सक्षम है|

पुलिस अग्निशमन सेवा के द्वारा साल 2016 में उज्जैन सिहंस्थ के लिए ये मोटर साइकिलें खरीदी गई थीं|. सिहंस्थ के बाद अब इन मोटर साइकिलों को इंदौर, भोपाल, जबलपुर और ग्वालियर में गलियों में लगने वाली आगजनी की घटनाओं पर काबू पाने के लिए लगाया गया है| 


About Author
Avatar

Mp Breaking News