अब मास्क न लगाने वालों की खैर नहीं, होगी चालानी कार्रवाई, देना होगा 500 रुपये फाइन

Avatar
Published on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने भोपाल के सभी एसडीएम को निर्देश दिए है कि कोरोनावायरस की वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए मास्क को अनिवार्य कर दिया है। इसके साथ ही कलेक्टर ने निर्देश दिए है कि मास्क नहीं लगाने वालों पर चालानी कार्रवाई की जाए और अधिकतम 500 रुपये तक का चालान किया जाए। कोरोना को लेकर पिछले कुछ महीनों से राहत भरी खबरे सामने या रही थी, लेकिन अचानक पिछले दिनों कोरोना के नये वेरिएंट ओमीक्रॉन के मामलें विदेशों में सामने आने के बाद पूरी दुनिया में एक बार फिर कोरोना को लेकर चिंता बढ़ गई है, भारत में भी केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को अलर्ट रहने और इससे निपटने के इंतजाम करने के निर्देश दिए है वही मध्य प्रदेश में भी अब सख्ती करना जरूरी हो गया है, यही कारण है की अब जिला स्तर पर प्रशासनिक अधिकारी लोगों को मास्क लगाने और कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के निर्देश दे रहे है, भोपाल मे अब मास्क न लगाने वालों को चालानी कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है, माना जा रहा है आने वाले दिनों में प्रदेश के सभी जिलों मे कलेक्टर कोरोना गाइडलाइन का पालन करवाने सख्ती कर सकते है।

राज्य सरकार ने निजी स्कूलों को दी फीस की छूट, हाईकोर्ट पहुंचा मामला, जल्द सुनवाई

 कोरोना के नये वेरिएंट ओमीक्रॉन को लेकर प्रदेश में भी अलर्ट 


About Author
Avatar

Harpreet Kaur