BJP की यात्रा के विरोध में NSUI ने निकाली विकास शव यात्रा

NSUI का आरोप है कि प्रदेश की भाजपा सरकार को विकास नहीं विनाश यात्रा निकलनी चाहिए क्योंकि पिछले 18 वर्ष में भाजपा सरकार ने प्रदेश में हर वर्ग के विकास का विनाश ही किया है।

 

Bhopal -NSUI Vikas Funeral Yatraa : मध्यप्रदेश में  रविवार को भारतीय जनता पार्टी ने विकास यात्रा का आव्हान भिंड से किया वहीं दूसरी ओर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय भोपाल  से एनएसयूआई ने सोमवार को विकास की शव यात्रा निकाली। विकास शव यात्रा के दौरान मध्य प्रदेश एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे ने बताया की प्रदेश की भाजपा सरकार को विकास नहीं विनाश यात्रा निकलनी चाहिए क्योंकि पिछले 18 वर्ष में भाजपा सरकार ने प्रदेश में हर वर्ग के विकास का विनाश ही किया है।

आरोप-अधिक परेशान प्रदेश के छात्र एवं युवा

एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे ने कहा -कि  छात्रों से लेकर कर्मचारी सहित व्यायपारी सहित ऐसा कोई वर्ग नही जिसके भविष्य के साथ भाजपा सरकार ने खिलवाड़ न करते हुए विनाश न किया हो। जिसमे प्रदेश की इस गूंगी बहरी सरकार से सबसे अधिक परेशान प्रदेश के छात्र एवं युवा है। छात्रों की प्रतिवर्ष आने वाली पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अल्पसंख्य एवं अन्य छात्रवृत्ति योजनाओ के माध्यम से मध्यम वर्गीय परिवार के छात्रों को आने वाली छात्रवृत्ति कई कई वर्षो तक लंबित रह रही है जिससे प्रदेश में तकनीकी एवं उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे मध्यम वर्गीय छात्रों के परिवार पर शिक्षा के व्यय का अतिरिक्त भार बढ़ रहा है, वैसे तो बढ़ती बेरोजगारी पूरे देश में भाजपा द्वारा उत्पन्न एक गंभीर समस्या है परंतु हमारे मध्य प्रदेश में तो हजारों लाखों पद कई सैंकड़ों विभागो में रिक्त होने के बावजूद भी प्रदेश की शिवराज सरकार इसको भर बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने में असमर्थ है ।
हर भर्ती में घोटाला मानो हमारे प्रदेश की परंपरा भाजपा द्वारा उत्पन्न कर दी गई है।

NSUI का आरोप

NSUI का आरोप है कि शिक्षा व्यवस्था की बात करे तो चाहें वो तकनीकी शिक्षा हो उच्च शिक्षा हो स्कूली शिक्षा हो या चिकित्सा शिक्षा हर जगह अनियमताए देखने को मिलती है प्रदेश की जानता मानो अब इस चीज की आदि हो गई हो। प्रदेश के महाविधायलयो में पर्याप्त संसाधन, शिक्षक एवं अन्य स्टाफ नही है। वहीं नई शिक्षा नीति एवं हिन्दी मे मेडीकल एवं पैरामेडिकल शिक्षा के नाम पर भजपा सरकार प्रदेश की आम जनता को मात्र गुमराह कर रही है। लंबे समय से अतिथि शिक्षक सड़को पे है उनकी कोई सुध लेने वाला तक तक नही है। प्रदेश में नई शिक्षा नीति एवं जूठे कौशल विकास के नाम पर मात्र शिक्षा का निजीकरण किया जा रहा है जिससे शिक्षा जैसी बहुमूल्य चीज से मध्यम वर्ग एवं गरीब मजदूर को वंचित किया जा सके जो शिक्षा केंद्र की कांग्रेस सरकार के ज़माने में अधिकार हुआ करती थी वो अब भाजपा सरकार में व्यापार बनाई जा रही है। भाजपा सरकार के इस चतुर मुखी विनाश के बाद भाजपा को विकास नहीं विनाश यात्रा निकलनी चाहिए और इसी भाजपा विकास यात्रा के विरोध में मध्यप्रदेश एनएसयूआई संपूर्ण मध्यप्रदेश में विकास की शवयात्रा निकालेगी जिसकी शुरुआत राजधानी भोपाल से की है।