भोपाल।
देश के सभी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस और बीडीएस प्रोग्राम में दाखिले के लिए आयोजित नीट परीक्षा 2019 का रिजल्ट घोषित हो गया है। इस बार नीट परीक्षा में कुल 1519375 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया था। इसमें से 1410755 छात्रों ने परीक्षा दी थी। इसके आधार पर 797042 छात्रों ने परीक्षा क्वालिफाई कर ली है। इसी के साथ दस स्टूडेंट्स ने इसमें मेरिट में स्थान पाया है , जिसमें एक मध्यप्रदेश के स्टूडेंट ने बाजी मारी है, बाकी पचास टॉपरों में एमपी के दो स्टूडेंट ने अपना जलावा दिखाया है। टॉप 100 की लिस्ट में 20 लड़कियां शामिल हैं।
राजस्थान के नलिन खंडेलवाल की ऑलइंडिया में पहली रैंक आई है। नलिन ने 720 में से 701 अंक हासिल किए हैं। ऑल इंडिया में दूसरी रैंक दिल्ली के भाविक बंसल ने पाई है ।वहीं तीसरे टॉपर यूपी के रहने वाले अक्षत कौशिक हैं। हरियाणा के स्वाष्तिक को चौथी, यूपी के अनंत जैन को पांचवा, यूपी के ध्रुव कुशवाहा को आठवां दिल्ली के महीर राय को दसवां रैंक मिला। लड़कियों में माधुरी रेड़्डी ने टॉप किया है जिनकी रैंक 7 आई हैष तेलंगाना की रहने वाली माधुरी ने 720 में से 695 अंक हासिल किए हैं। वही रिजल्ट की मेरिट लिस्ट में मध्यप्रदेश के राघव दुबे ने दसवां स्थान पाया है। इसी तरह टॉप 50 की लिस्ट में प्रदेश की कीर्ति अग्रवाल ने 15वां नंबर और अभिषेक राजपूत ने 35वां स्थान मिला है। मध्यप्रदेश से तीन विद्यार्थियों ने इस नीट में अपना परचम लहरा दिया है। वहीं बेस्ट 20 फीमेल कैंडिडेट की लिस्ट में मध्यप्रदेश की कीर्ति अग्रवाल ने दूसरा स्थान पाया है।
बता दे कि नीट 2019 रिजल्ट के बाद उम्मीदवारों को मेडिकल कोर्स में प्रवेश के लिए परीक्षा में मिले अंकों के आधार पर काउंसलिंग के लिए उपस्थित होना होगा। नीट रिजल्ट के बाद काउंसलिंग का शेड्यूल अपलोड कर दिया जाएगा। नीट परीक्षा देशभर में पांच मई और 20 मई को आयोजित की गई थी। NTA ने NEET Result से पहले नीट परीक्षा की आंसर की जारी कर दी है।नीट रिजल्ट 2019 जारी होने के बाद अंक के आधार पर काउंसलिंग होगी। पास हुए छात्रों को अंडरग्रेजुएट मेडिकल कॉलेज में दाखिला मिलेगा।
टॉप 10 रैंक
नाम मार्क्स राज्य
1 नलिन खंडेलवाल 701 राजस्थान
2 भाविक बंसल 700 दिल्ली
3 अक्षत कौशिक 700 उत्तर प्रदेश
4 स्वास्तिक भाटिया 696 हरियाणा
5 अनंत जैन 695 उत्तर प्रदेश
6 सार्थक राघवेंद्र 695 महाराष्ट्र
7 माधुरी रेड्डी 695 तेलांगना
8 ध्रुव कुशवाहा 695 उत्तर प्रदेश
09 मिहिर राय 695 दिल्ली
10 राघव दुबे 691 मध्यप्रदेश