नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दिया पर्यावरण बचाने का संदेश

भोपाल।  स्थानीय बाल भवन स्कूल शयमला हिल्स के छात्र-छात्राओं द्वारा डीबी मॉल के बाहर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया । जिसमें लगभग 87 छात्र-छात्राओं ने नाटक के माध्यम से जल बचाओ जीवन बचाओ एवं पर्यावरण सुरक्षित रखने के उपाय बताए गए । अलग अलग तीन नाटकों के मध्यम से दी गयी प्रस्तुति में लोगो से अपील की गई कि यदि भविष्य बचना है तो पर्यावरण बचाना होगा । नाटक का निर्देशन फिज़ा कलीम ओर पदमा पुरोहित , फैज़ान खान के माध्यम से  किया गया । 87 छात्र-छात्राओं ने नाटक में बताया कि दूषित जल से मानव जीवन किस प्रकार से संकट में पड़ सकता है । यदि वक्त देते दूषित वातावरण को सही नहीं किया गया तो पृथ्वी पर मानव जीवन संकट में पड़ सकता है , इस लिए प्रत्येक नागरिक का यह कर्तव्य की हालत में वातावरण को दूषित ना होने दें , बच्चों ने अपनी नाटक में संदेश में कहा जल, ध्वनि,भूमि , और हर तरह के  प्रदूषण से धरती को मुक्त करना है जिस के लिए  ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण करें और प्लास्टिक का इस्तेमाल से बंद कर दे । तभी भारत सुरक्षित रहेगा एवं विश्व सुरक्षित रहेगा । इस अवसर पर प्रचार्य राजेश शर्मा , उपप्राचार्य हुमैरा आरिफ भी मौजूद रही ।


About Author
Avatar

Mp Breaking News