मप्र में संक्रमितों का आंकड़ा 9 हजार पार, 232 नए पॉजिटिव

भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना (Corona) संक्रमितों का आंकड़ा 9 हजार के पार पहुँच चुका है| प्रदेश में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 232 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या 9228 हो गई है। 399 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, वहीं 6108 मरीज ठीक हो चुके हैं। मध्य प्रदेश के कुल 52 जिलों में से 51 जिलों में संक्रमण पाया जा चुका है। 44 जिलों में 10 से ज्यादा लोग पॉजिटिव पाए गए हैं।

संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं, मध्यप्रदेश द्वारा जारी कोरोनावायरस मीडिया बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 5925 सैंपल की जांच की गई | जिसमें से 49 रिजेक्ट हो गए। वहीं 4968 नेगेटिव और 232 पॉजिटिव पाए गए। पिछले 24 घंटे में कोरोना से 15 लोगों की मौत हो गई| वहीं 230 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे|


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News