रीवा जिले के पहाड़िया स्थित THR प्लांट के वायरल वीडियो ने प्रदेश में सियासत को गरमा दिया है। टेक होम राशन (THR) प्लांट के वायरल वीडियो में कुछ शमिक खराब, सड़ा हुआ अनाज पैरों से मसलते हुए मशीन में डालते दिखाई दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि ये वही अनाज है जिसे पोषण आहार के रूप में आंगनबाड़ी केंद्रों के जरिए गर्भवती महिलाओं और छोटे बच्चों को दिया जाता है। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने वायरल वीडियो के बाद सरकार पर बड़ा हमला किया है।
कांग्रेस नेता उमंग सिंघार ने X पर लिखा- क्या पोषण आहार के नाम पर, प्रदेश की बहनों को ज़हर परोसना चाहती है भाजपा सरकार? “पहाड़िया पोषण संयंत्र केन्द्र” में गर्भवती महिलाओं और छोटे बच्चों के लिए तैयार किया जा रहा पोषण आहार सड़े-गले अनाज से बनाया जा रहा है वो भी पैरों से कुचलकर।
सिंघार बोले- ये स्वास्थ्य से खिलवाड़ ही नहीं एक अमानवीय अपराध भी है
उन्होंने आगे लिखा- वीडियो में साफ़ दिख रहा है कि किस तरह युवक सड़ा हुआ अनाज पैरों से रौंदकर मशीन में डाल रहा है। यह महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ ही नहीं बल्कि एक अमानवीय अपराध भी है और यह सब हो रहा है प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ला के गृह ज़िले रीवा में। जब हालात उनके अपने जिले में इतने भयावह हैं, तो बाकी जिलों के हालतों की कल्पना आप खुद कीजिए।
उमंग सिंघार ने मुख्यमंत्री से किये सवाल
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सीएम मोहन यादव से सवाल करते हुए पूछा आप बताये गर्भवती महिलाओं और बच्चों को ज़हर कौन बाँट रहा है? यह घिनौना काम किसकी मिलीभगत से चल रहा है? और अब तक दोषियों पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई?
कलेक्टर कर रहीं पूरे मामले की निगरानी
आपको बता दें वीडियो वायरल होने के बाद कलेक्टर प्रतिभा पाल ने जिलापंचायत के अधिकारियों को टेक होम राशन प्लांट पहाड़िया के तत्काल निरीक्षण कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं, कलेक्टर ने कहा कि वे खुद पूरे मामले की मॉनिटरिंग करेंगी। उन्होंने कहा है कि इस तरह का कृत्य बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, जिसकी लापरवाही सामने आएगी कड़ी सजा दी जाएगी।
क्या पोषण आहार के नाम पर, प्रदेश की बहनों को ज़हर परोसना चाहती है भाजपा सरकार?
"पहाड़िया पोषण संयंत्र केन्द्र" में गर्भवती महिलाओं और छोटे बच्चों के लिए तैयार किया जा रहा पोषण आहार सड़े-गले अनाज से बनाया जा रहा है वो भी पैरों से कुचलकर!
वीडियो में साफ़ दिख रहा है कि किस तरह… pic.twitter.com/FR2uVWKtRR
— Umang Singhar (@UmangSinghar) June 28, 2025





