अधिकारियों-कर्मचारियों को लगेगा झटका, विभाग ने जारी किया आदेश, रुकेगा अप्रैल महीने का वेतन, यह है कारण

2000 Rupee Note Exchange,

Employees Salary Withheld : प्रदेश सरकार द्वारा कार्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारी कर्मचारियों पर कार्रवाई का सिलसिला जारी है। वही कार्य को गंभीरता से नहीं लेने वाले अधिकारी कर्मचारियों के वेतन को भी रोकने की तैयारी शुरू कर दी गई है। इसके लिए विभाग द्वारा अधिकारियों के अप्रैल के वेतन रोकने के आदेश दिए गए हैं।

मध्य प्रदेश में सीएम हेल्पलाइन की शिकायत का निराकरण में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के वेतन को रोका जाएगा। बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा हाल ही में सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा की गई थी। जहां शिकायतों के निराकरण में निराशाजनक परिणाम को देखते हुए कई विभाग प्रमुखों को इसे गंभीरता से लेने के निर्देश दिए गए थे। इसके साथ ही प्रकरण को सुलझाने में गंभीरता नहीं बरतने वाले अधिकारियों के वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश भी दिए गए थे। इसी बीच लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा अधिकारियों की सूची को मुख्यालय तलब किया गया है। वहीं इन सूची में शामिल अधिकारियों के अप्रैल के वेतन को रोकने के आदेश जारी कर दिए गए हैं।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi