कंट्रोल रुम में 24 घंटे मौजूद रहेंगें अधिकारी, 2 दिन में होगा किसानों की समस्याओं का समाधान : जीतू

Published on -

भोपाल।

विश्व के इतिहास में एक राज्य ने इतनी बड़ी जय किसान ऋण योजना बनाई। जो सुनने और पढ़ने को कहीं नही मिला। अब तक 35 लाख 10 हज़ार अब तक ऋण माफी के लिए आवेदन प्राप्त हो चुके है।ग्राम पंचायतों के किसानों के ऋण माफी के लिए लिस्ट भी चस्पा कर दी गयी है,फार्म भी भरवाए जा रहे है। साथ ही गड़बड़ियां करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी, इसके लिए कंट्रोल रुम बनाया गया है, अधिकारी 24 घंटे यहां मौजूद रहेंगें और 2 दिन में इसका निराकरण किया जाएगा। यह बात आज  म.प्र उच्च शिक्षा एवं खेल मंत्री जीतू पटवारी ने पत्रकारवार्ता के दौरान कही। इस दौरान उन्होंने पूर्व मुख्यमंंत्री शिवराज पर जमकर हमला बोला और कहा कि चर्चाओं में बने रहने के लिए वे बयानबाजी करते रहते है।

पटवारी ने कहा कि कर्जमाफी में एक के बाद एक गड़ब���़ियां सामने आ रही थी, जिसने कर्जा नही लिया उसका भी नाम शामिल किया गया, कही किसानों का 25  रुपये कर्जा माफ किया गया, इसके के चलते कंट्रोल रुम बनाया गया है ताकी कागजों में हेराफेरी करने वालों पर कार्रवाई की जा सके।  किसानों को लेकर सहकारिता विभाग में जिन अधिकारियों ने लापरवाही की है उन पर कार्रवाई की जाएगी। कंट्रोल रुम में अधिकारी चौबीस घंटे बैठेंगें और दो दिन में समस्याओं का निराकरण करेंगें।विदेश के दौरे पर रहते हुए भी मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सभी को निर्देश दिए कि किसानों के हित के लिए कोई कसर नहीं रहना चाहिए। 

चर्चाओं में बने रहने शिवराज करते है बयानबाजी

जीतू ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज पर हमला बोलते हुए कहा कि शिवराज जी को मीडिया में बने रहने का शौक है। पहले तो वे विज्ञापनों से दिखाई देते थे लेकिन अब सत्ता जाने के बाद जब मीडिया उन्हें नही दिखाता तो वो बैचेने हो जाते है और अनर्गल बयानबाजी करते रहते है। कभी कांग्रेस की इस योजना पर आपत्ति तो कभी कांग्रेस के इस फैसले पर विवाद।मीडिया में बने रहने के लिए करते रहते है इस तरह की बयानबाजी।मै उन्हें सलाह देता हूं कि अपने पद की गरीमा रखे। आपको पता होना चाहिए सरकार चलाने में कितनी कठिनाईयां होती है। अभी हमें एक महिना भी बीता और आप आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे है।जनता से किया गया एक एक वादा पूरा किया जाएगा।

केंद्रीय मंत्री के बयान पर पलटवार

वही उन्होंने केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा के बयान पलटवार करते हुए कहा कि सिन्हा शिवराज सिंह सरकार के समय कहां थे।जब  शिवराज सरकार के दौरान कर्ज के दबे होने के चलते किसान आत्महत्या को मजबूर हो रहे थे,तब सिन्हा कहां थे। अब कांग्रेस सरकार किसानों की ऋण माफी कर रही है तो उन्हें तकलीफ हो रही है। बताते चले कि आज बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यालय में सिन्हा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किसानों की आत्महत्या पर बड़ा बयान दिया था।उन्होंने  किसानों की आत्महत्या पर राज्य सरकार को दोषी बताया था 


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News