विधानसभा में हंगामे पर नरोत्तम मिश्रा का पलटवार, “शुक्ला पर शोर, शकील पर मौन”, ये है कांग्रेस का असली चेहरा

MP Assembly Monsoon Session 2023 : आज मंगलवार 11 जुलाई से मध्य प्रदेश विधानसभा का पांच दिवसीय मानसून सत्र शुरू हुआ और जैसी की सम्भावना थी, पहले दिन ही सिर्फ शोर शराबा सुनाई दिया, इस सत्र में कांग्रेस सीधी पेशाब कांड, महाकाल महालोक घोटाला सहित कई मुद्दों के साथ सरकार को घेरने की तैयारी में दिखाई दी और उसने पहले दिन ही अपने तेवर दिखा दिए।

सदन की कार्रवाई शुरू होते ही सरकार को घेरने की तैयारी के साथ आई कांग्रेस के विधायकों ने सीधी दशमत आदिवासी पेशाब कांड का मुद्दा उठाया, आसंदी से लगातार शांत बैठने के निर्देश दिए जाते रहे सभी सदस्यों से अपनी अपनी बात शांति के साथ रखने के निर्देश दिए जाते रहे लेकिन ये निर्देश शोर शराबे के बीच कहीं खो गए, सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों एक दुसरे पर आरोप लगते रहे और सदन की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गई।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....