भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मंगलवार को अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर भोपाल में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राजधानी भोपाल की जानी मानी महिला पत्रकारों को चाय पर आमंत्रित किया और उनके साथ चर्चा की, चाय पर हुई इस चर्चा में पूर्व मुख्यमंत्री ने वर्तमान राजनैतिक परिदृश्य, महिला उत्थान के व ज्वलंत राजनैतिक विषयों , देश- प्रदेश के विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चाय पर चर्चा कर महिला पत्रकारों से मिले सुझावों को सुना व उन्हें महिला दिवस की शुभकामनाएँ दी, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भोपाल की महिला पत्रकारों से चाय पर चर्चा करते हुए कांग्रेस की आगामी रणनीति का पर भी अपने विचार सांझा किए। साथ ही खास मौके पर सीनियर महिला पत्रकार विजया पाठक, श्रुति कुशवाहा, हरप्रीत कौर रीन, दीप्ति चौरसिया,सुचान्दना गुप्ता, नेहा पांडे, अनुराधा दिवेदी, ईरम, शेफाली गुप्ता, शेफाली पांडे, नुजहत सिद्दकी सहित अन्य महिला पत्रकार मौजूद रही।
आज अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर भोपाल में महिला पत्रकारों से वर्तमान राजनैतिक परिदृश्य , महिला उत्थान के व ज्वलंत राजनैतिक विषयों , देश- प्रदेश के विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चाय पर चर्चा कर , उनके सुझावों को सुना व उन्हें महिला दिवस की शुभकामनाएँ दी। pic.twitter.com/5gxVRD0yoC
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) March 8, 2022