भोपाल मंडल द्वारा ऑनलाइन दिव्यांगजन रेलवे रियायती पहचान पत्र जारी

Published on -

RAIL NEWS : दिव्यांगजनों की सुविधा के लिए भोपाल मंडल पर रेलवे दिव्यांग पहचान पत्र (यूनिक आई डी कार्ड) बनाने की प्रक्रिया शुक्रवार 1 सितंबर  से ऑनलाइन शुरू हो गई है। आज भोपाल निवासी श्री आर्यन मेश्राम को ऑनलाइन दिव्यांगजन रियायती कार्ड जारी किया किया गया। भोपाल मंडल पश्चिम मध्य रेल का पहला मंडल है, जिसने ऑनलाइन दिव्यांगजन रियायत कार्ड जारी किया है।

इस तरह करें आवेदन 
ऑनलाइन दिव्यांगजन रेलवे रियायती पहचान पत्र बनवाने के लिए www.divyangjanid.indianrail.gov.in पोर्टल पर जाकर आवेदन किया जा सकता हैं। इस संबंध में किसी जानकारी/सहायता के लिए हेल्प लाइन नम्बर-9630951262 पर कार्यालयीन दिवस में संपर्क किया जा सकता है।


About Author

Sushma Bhardwaj

Other Latest News