MP Breaking News
Mon, Dec 15, 2025

प्रदेश के कॉलेजों में UG, PG व NCTE पाठयक्रमों में CLC और तीसरे चरण के लिए इस दिन से शुरू होंगे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

Written by:Atul Saxena
विभाग के अनुसार स्नातक के लिए लगभग 90 हजार एवं स्नातकोत्तर के लिए लगभग 30 हजार विद्यार्थियों ने प्रवेश शुल्क जमा कर दिया है। कुल 1 लाख 20 हजार विद्यार्थियों ने उच्च शिक्षा संस्थानों में अपना प्रवेश शुल्क जमा कर दिया है।
प्रदेश के कॉलेजों में UG, PG व NCTE पाठयक्रमों में CLC और तीसरे चरण के लिए इस दिन से शुरू होंगे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

उच्च शिक्षा विभाग के तहत प्रदेश के महाविद्यालयों में स्नातक (UG) , स्नातकोत्तर (PG) एवं एनसीटीई (NCTE) पाठ्यक्रमों में सत्र 2025-26 की प्रवेश प्रक्रिया के दो चरण पूरे हो गये हैं, पहले चरण में कुल 1 लाख 20 हजार विद्यार्थियों ने उच्च शिक्षा संस्थानों में अपना प्रवेश शुल्क जमा कर दिया है। वहीं दूसरे चरण में पंजीयन के लिए बुधवार अंतिम तिथि थी, शासन ने अब तीसरे चरण और सीएलसी चरण का टाइम टेबल घोषित कर दिया है, इसके लिए 25 जून से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे

उच्च शिक्षा विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक महाविद्यालयों में स्नातक, स्नातकोत्तर एवं एनसीटीई पाठ्यक्रमों में सत्र 2025-26 की प्रवेश प्रक्रिया के प्रथम चरण में अब तक लगभग 1 लाख 33 हजार विद्यार्थियों ने प्रवेश प्राप्त किया है। इनमें एनसीटीई पाठ्यक्रमों में लगभग 14 हजार विद्यार्थियों ने एडमिशन लिया है।

इस सत्र में लगभग 2 लाख अधिक रजिस्ट्रेशन हुए

उच्च शिक्षा विभाग ने बताया कि द्वितीय चरण के पंजीयन के लिए बुधवार अंतिम तिथि थी, पंजीयन के अंतिम दिन शाम 6 बजे तक लगभग एक लाख विद्यार्थियों ने पंजीयन कर लिया है। इसमें स्नातक में लगभग 55 हजार, स्नातकोत्तर में 23 हजार, एवं एनसीटीई पाठ्यक्रमों में लगभग 20 हजार विद्यार्थियों ने द्वितीय चरण में पंजीयन कराया है। अब तक कुल 5 लाख 15 हजार विद्यार्थियों ने प्रवेश के लिए पंजीयन कर लिया है। पिछले वर्ष दोनों चरणों में कुल 3 लाख 50 हजार विद्यार्थियों ने पंजीयन कराया था। पिछले वर्ष की तुलना में इस सत्र में दो चरणों में लगभग 2 लाख अधिक रजिस्ट्रेशन हुए हैं।

25 जून से शुरू होंगे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 

दूसरे चरण के पंजीयन की तारीख समाप्त होने के बाद अब उच्च शिक्षा विभाग ने तीसरे चरण का टाइम टेबल जारी कर दिया है साथ ही सीएलसी चरण भी घोषित कर दिया है, तीसरा चरण और सीएलसी चरण 25 जून से शुरू होगा। 25 जून से 30 जून तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होंगे, UG, PG तीसरे चरण की प्रक्रिया 10 जुलाई को पूरी होगी वहीं NCTE पाठ्यक्रमों के लिए तीसरे चरण की प्रक्रिया 11 जुलाई को पूरी होगी ।