MP के सिर्फ दो जिले कोरोना क्लीन, रिकवरी रेट अब 53 प्रतिशत

भोपाल| मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना (Corona) का कहर जारी है| राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या सात हजार पार हो चुकी है| प्रदेश के 52 में से 50 जिले कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। अब सिर्फ कटनी और निवाड़ी दो जिले ही इस बीमारी से अछूते हैं। राहत कि खबर यह है कि प्रदेश की कोरोना रिकवरी रेट अब 53 प्रतिशत हो गई है। इसी प्रकार मध्यप्रदेश में कोरोना की डबलिंग रेट 21 दिन हो गई है।

कटनी और निवाड़ी जिला अब तक कोरोना के शिकार से बचे हुए हैं| हालाँकि सुकून की बात यह है कि संक्रमित 21 जिलों में 9 या इससे कम मरीज हैं, जबकि राज्य के 62 फीसद मरीज इंदौर व भोपाल में हैं। कोरोना की चपेट में आए 50 जिलों में से 25 में अभी तक कोरोना से एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है। प्रदेश में अब तक 3689 स्वस्थ हो चुके हैं। 3030 का इलाज चल रहा है, जबकि 305 की मौत हो चुकी है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News