BHOPAL NEWS : रानी कमलापति एवं जबलपुर से होली स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन किया जा रहा है जिससे उत्तर प्रदेश एवं बिहार के विभिन्न शहरों सहित रेल मार्ग के मध्य के शहरों के यात्री होली का त्योहार अपने प्रियजनों के साथ मना सकेंगे अर्थात होली पर्व पर अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए स्पेशल ट्रेन संचालित की जा रही है। होली स्पेशल रेल सेवाएं इस प्रकार है –
रानी कमलापति-दानापुर-रानी कमलापति स्पेशल रेलसेवा
गाड़ी संख्या 01663 रानी कमलापति से दानापुर स्पेशल ट्रेन 18, 23 एवं 27 मार्च 2024 को रानी कमलापति से 14:20 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 08:45 बजे दानापुर स्टेशन पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01662 दानापुर से रानी कमलापति स्पेशल ट्रेन 19, 24 एवं 28 मार्च 2024 को दानापुर स्टेशन से 11:45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 09:50 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुँचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में नर्मदापुरम, इटारसी, पिपरिया, नरसिंहपुर, जबलपुर, सिहोरा रोड, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर एवं आरा स्टेशनों पर रुकेगी।
जबलपुर-दानापुर-जबलपुर स्पेशल रेल सेवा
गाड़ी संख्या 01705 जबलपुर से दानापुर स्पेशल ट्रेन 19 एवं 26 मार्च 2024 को जबलपुर से 19:45 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 08:45 बजे दानापुर स्टेशन पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी 01706 दानापुर से जबलपुर स्पेशल ट्रेन 20 एवं 27 मार्च 2024 को दानापुर स्टेशन से 11:45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन भोर 04:15 बजे जबलपुर स्टेशन पहुँचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में सिहोरा रोड, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर एवं आरा स्टेशनों पर रुकेगी।
रीवा-रानी कमलपति-रीवा साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा
गाड़ी 02186 रीवा से रानी कमलापति स्पेशल ट्रेन 23 मार्च 2024 को रीवा से 12:30 बजे प्रस्थान कर उसी दिन रात में 21:15 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी 02185 रानी कमलापति से रीवा स्पेशल ट्रेन 23 मार्च 2024 को रानी कमलापति स्टेशन से रात 22:15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 07:20 बजे रीवा स्टेशन पहुँचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में सतना, मैहर, कटनी मुडवारा, दमोह, सागर, बीना और विदिशा स्टेशनों पर रुकेगी।
रीवा-रानी कमलपति-रीवा स्पेशल रेलसेवा
गाड़ी संख्या 01704 रीवा से रानी कमलापति स्पेशल ट्रेन 30 एवं 31 मार्च 2024 को रीवा से 18:45 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 04:40 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी 01703 रानी कमलापति से रीवा स्पेशल ट्रेन 31 मार्च एवं 01 अप्रैल 2024 को रानी कमलापति स्टेशन से सुबह 06:25 बजे प्रस्थान कर उसी दिन सायं 17:00 बजे रीवा स्टेशन पहुँचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में स्टेशनों पर रुकेगी।यात्री सुविधा का लाभ लेते हुए होली स्पेशल ट्रेनों का वातानुकूलित एवं शयनयान श्रेणियों के उपलब्ध सीटों का आरक्षण यात्री किसी भी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केन्द्र या ऑनलाइन आईआरसीटीसी की वेबसाइट से आरक्षण करवा सकते हैं।